भागलपुर।भीषण गर्मी और पछुआ हवा के मौसम में रोज कहीं ना कहीं आग लगने की घटना रही है इसी बाबत भागलपुर जिला प्रशासन द्वारा
अग्नि सुरक्षा रथ निकालकर लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, मंगलवार को अग्निशमन टीम द्वारा नाथनगर प्रखंड के प्रशासनिक भवन प्रखंड के लोगों को आग से सुरक्षा और बचाव की जानकारी के साथ-साथ उन्हें जागरूक भी किया गया। आग के प्रकार और उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया।
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि घर में खाना बनाने के दौरान या अन्य किसी प्रकार से आग लग जाए तो उस पर कैसे काबू पाया जा सकता है, अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा इसका प्रयोग करके भी लोगों को बताया गया।
अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि भीषण आग लग जाए तो तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दें ताकि नुकसान होने से बचाया जा सके ।टीम में अग्निशमन विभाग के महेश कुमार, प्रिंस कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।