5
(1)

नारायणपुर – राजकीयकृत उच्च विद्यालय नारायणपुर के कला भवन में मंगलवार को साढ़े ग्यारह बजे उत्क्रमित ,उच्च व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले नयी शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में बैठक आहूत किया. जिसकी अध्यक्षता राजीवकांत झा व संचालन ओमप्रकाश कुमार यादव ने किया. संघ के अनुमंडलीय सचिव डा. कुमार चंदन ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा नयी शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 में वर्णित प्रावधानों में 2006 से 2020 तक नियुक्त शिक्षकों की हितों की उपेक्षा की गयी हैं. सरकार को इसपर पुनर्विचार करना चाहिए.


शिक्षक रविन्द्र कुमार रवि ने बताया कि उक्त नीतियों के विरूद्ध बैठक में शिक्षक समुदाय ने वर्तमान में चल रहे द्वितीय चरण की जाति आधारित गणना कार्य से अलग रहने का निर्णय लिया. वहीं बैठक करने के बाद शिक्षक समुदाय ने ओमप्रकाश कुमार यादव के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए समान काम – समान वेतन देना होगा , राज्य कर्मी का दर्जा देना होगा , ऐच्छिक स्थानांतरण की मांग मांग पूरी करो , पुरानी पेंशन नीति बहाल हो , शिक्षक संघ जिंदाबाद करते हुए मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर डा. सत्यप्रकाश , प्रीति बसाक, प्रेरणा सिंह, विजय कुमार विद्यार्थी, हरेराम पासवान, रजनीश कुमार,रेशमी रानी , मीना सिंह , स्मिता कुमारी समेत अन्य शिक्षक, शिक्षका समेत पुस्तकालाध्यक्ष मौजूद रहें.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: