आरोप
- सभी छात्र छत्राओं के प्रमाण पत्र में जन्मदिन में एक ही वर्ष 2008 कर दिया गया है अंकित
- मिड डे मील का नहीं हो रहा है नियमतः संचालन
छात्र-छात्राओं से किया जाता है बुरा बर्ताव
- ग्रामीणों ने कहा, जब जब कहने गए तो कहा गया, जहां जाना है जाओ, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
नवगछिया अनुमंडल के मध्य विद्यालय कोसकीपुर की अनियमित व्यवास्था को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं. मंगलवार को सर्वप्रथम छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण एक जगह जमा हुए फिर जिलाधिकारी भागलपुर के कार्यालय पहुंच कर लिखित आवेदन दे कर शिकायत की है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय ने सबसे बड़ी गंडबड़ी यह कर दी है कि आठवीं कक्षा के अधिकांश छात्र छत्राओं के विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में जन्मतिथि में.
मनमाफिक तिथि को अंकित कर सबका जन्म वर्ष 2008 अंकित कर दिया है. कई छात्र छत्राओं ने बताया कि जब वे लोग स्कूल कहने जाते हैं तो डांट डपट कर भगा दिया जाता है. छात्र छत्राओं ने बताया कि मिड डे मील का संचालन भी मनमाफिक किया जाता है. कच्चा और दूषित भोजन परोसा जाता है. जबकि महादलित छात्र छत्राओं के साथ भेद भाव किया जाता है. ग्रामीण सूबेदार कुमार ने बताया कि जब भी वे लोग विद्यालय कहने जाते हैं तो.
शिक्षकों और प्रभारी द्वारा कहा जाता है कि जहां जाना है, जहां शिकायत करना है करिये, उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा. ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों को किसी गंभीर मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि वे उनलोगों ने जिलाधिकारी के कार्यालय जा कर व्यवास्था को दुरुस्त करने की मांग की है. जबकि कार्यालय से कहा गया है कि गुरुवार को रंगरा की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को मामले की जांच करने विद्यालय भेजा जाएगा.