नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव में अपने खेत में घास काट रहे किसान सुनील यादव की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी है. हालांकि परिजनों और पुलिस को आशंका है कि किसान की मौत लू लगने से हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची परवत्ता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने अनुमंडल अस्पताल भेजा. अनुमंडल अस्पताल में पुलिस द्वारा तैयार किये गए शव के पंचनामे में मौत का संभावित कारण लू लगना बताया गया था, बताया गया कि अनुमंडल अस्पताल में लू लगने से हुई मौत का गहंतापूर्वक अंत्यपरीक्षण संभव नहीं है.
इस कारण शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल से जेएलएनएमसीएच मयागंज भागलपुर रेफर किया गया. अनुमंडल अस्पताल में मृतक के भाई मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे सुनील यादव टेक्नो मिशन स्कूल से सटे अपने खेत में घास काटने गए थे. दिन के एक बजे वहां मौजूद अन्य लोगों के द्वारा सूचना दी गई कि उसका भाई खेत में गिरा हुआ है. जब खेत जाकर देखा तो वह मृत पड़ा था. परिजनों ने कहा कि तेज धूप के कारण लू लगने से सुनील की मौत हो गयी होगी. मुखिया प्रतिनिधि समाजसेवी प्रदीप कुमार यादव ने सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और प्रशासन से समुचित मुआवजे की मांग की.
भरे पूरे परिवार को पीछे छोड़ गए सुनील
मृतक सुनील यादव अपने पीछे दो लड़की ब्यूटी कुमारी और स्वीटी कुमारी छोड़ गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक की पत्नी संगीता देवी और परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक सुनील यादव तीन भाइयों में सबसे बड़े थे. उससे छोटे मुकेश यादव और मंटू यादव गांव में ही रहकर खेती – बाड़ी संभालते हैं.
एसडीओ ने कहा
नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने कहा कि निश्चित रुप से काफी गर्म दिन था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद यह तय होगा कि मौत लू से हुई है या अन्य किसी कारणों से किसान की मौत हो गयी है. मामले में स्थानीय पुलिस भी छानबीन कर रही है.