


भागलपुर डीआईजी विवेकानंद के कार्यालय में मंगलवार को बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक – 2023 के अवसर पर आयोजित सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह में खरीक थाना में पदस्थापित दरोगा सनोज कुमार राजवंशी और इस्माइलपुर के चनवीर यादव को बिहार डीजीपी द्वारा जारी राज्य स्तरीय प्रशस्ति-पत्र एवं नगद पुरस्कार देकर डीआईओ ने सम्मानित किया गया।.सनोज को पूर्व में रंगरा थाना वर्तमान में खरीक थाना तथा चनवीर को पूर्व में रंगरा व वर्तमान में इस्माइलपुर थाना में तमाम चुनौतियों के बाबजूद गिरफ्तारी, बरामदगी,उदभेदन समेत विधि-व्यवस्था से संबंधित सभी कार्यों में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है.
