नवगछिया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन के नेतृत्व में कार्यालय कर्मियों के साथ नवगछिया बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती हेतु छापेमारी की गयी. लगभग 100 किलो कैरी बैग (पन्नी) जब्त किया गया. दुकानदार पवन कुमार से 5000 रूपये जुर्माना की राशि वसूली की गई. प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन उपविधि 2018 के प्रावधानों के अनुसार किसी भी व्यक्ति (निर्माता, उत्पादक, विक्रेता, प्लास्टिक कैरी बैग के घरेलू उपयोगकर्ता, स्टॉकिस्ट) साथ पाये गये प्रतिबंधित समान इस उपकानून के प्रावधान में उल्लेखित अनुसार पकड़े जाने पर जब्ती के साथ जुर्माना भी वसूल करने की बात कार्यपालक पदाधिकारी ने कही है.
पॉलिथीन जब्ती से नवगछिया बाजार में मचा हड़कंप ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर April 19, 2023Tags: Polothin jabti se