5
(2)
  • आरपीएफ पोस्ट की पुलिस ने की कार्रवाई

नवगछिया – रेलवे सुरक्षा बल नवगछिया के सअनि राम लाल प्रसाद, आरक्षी संतोष कुमार एवं कुर्सेला स्टेशन पर कैम्पिंग ड्यूटी में तैनात आरक्षी विरेन्द्र कुमार पटेल के द्वारा रेलव आरक्षित ई-टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों की गिरफ़्तारी हेतु छापेमारी का कार्य कर रहे थे. भंगाहा बाजार स्थित दूकान लीला साइबर कैफे पर गए तो वहां एक व्यक्ति मिले जिन्होंने स्वयं को दूकान का संचालक.


बताते हुए अपना नाम/पता- शिव प्रकाश मंडल उम्र-26 वर्ष पे०-अगम लाल मंडल सा० भंगाहा वार्ड-7 थाना- पोठिया ओपी, जिला-कटिहार बताया. तलाशी के नियमों का पालन करते हुए जब उक्त दूकान पर मौजूद व्यक्ति शिव प्रकाश मंडल के पास से मिले टच स्क्रीन मोबाइल रियल मि 5 की जांच की गयी तो उसमे दो एक्टिव ई मेल दो रेलवे ई-टिकट के काटे जाने के साक्ष्य मिले. जब उक्त व्यक्ति से उनके द्वारा काटे गए रेल ई-टिकटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं.


दिया. यह बताया कि वे रेलवे के अधिकृत एजेंट हैं परन्तु इस बाबत कोई भी प्रमाण उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका. जबकि आईआरसीटीसी एजेंट के आड़ में उनके द्वारा उपरोक्त टिकटों को अपने पर्सनल यूजर आईडी से बनाकर ग्राहकों को मांग के हिसाब से अंकित मूल्य से 150-200 रूपये अधिक लेकर प्रदान किया गया था. टिकटों को प्राप्त करने के लिए उनके द्वारा फोन पे एप्प एयरटेल मोबाइल -7903374776 तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर टिकट के मूल्य का भुगतान ऑनलाइन मोड से किया जाता था.

रेल आरक्षित ई-टिकटों को समय करीब 14.50 -16.30 बजे तक जब्ती सूची समक्ष उपलब्ध गवाहों की उपस्थिति में सअनि राम लाल प्रसाद द्वारा विधिवत जब्त किया गया तथा दूकान संचालक शिव प्रकाश मंडल को रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर जुर्म से अवगत कराते हुए समय 16.40 बजे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार व्यक्ति एवं जब्त सामग्री सहित उपरोक्त बल सदस्य रेसुब पोस्ट नवगछिया पर समय 17.30 बजे उपस्थित हुए तथा सअनि राम लाल प्रसाद द्वारा घटना के बाबत एक लिखित शिकायत पत्र समर्पित किया गया.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: