भागलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत सोनापट्टी स्थित सोने के आभूषण बनाने के दुकान मां लक्ष्मी ज्वेलर्स में काम करने के दौरान ही कोलकाता के 42 वर्षीय कारीगर पिंटू कुमार की मौत हो गई। मृतक पिंटू दो साल से भागलपुर में विकेश कुमार नामक व्यक्ति के दुकान में सोने के आभूषण बनाने का काम करता था। वह सोने चांदी के आभूषण बनाने का कुशल कारीगर था, वह रोज दिन की तरह अपने दुकान के छज्जे पर बैठकर सोना चांदी की सफाई कर रहा था ,19 अप्रैल बुधवार के दिन सुबह आभूषण बनाने के दौरान.
ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। मौत की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उसकी अचानक तबीयत खराब हुई उसके बाद उसका हाथ और पैर काफी तेजी से कापने लगा और कुछ देर बाद वह वही पर गिर गया जहां पर वह काम कर रहा था। जिससे उसकी मौत मिनटों में हो गई। उम्मीद जताया जा रहा है कि आभूषण बनाने वाले कारीगर की मौत हृदय गति रुकने से हुई है।
यह पूरी कहानी एक तरफ जहां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी वहीं दूसरी ओर मानवता को शर्मसार करता हुआ एक और तस्वीर उभर कर आया ,जब लोगों ने देखा कि उसकी मौत हो चुकी है तो लोगों ने उस कारीगर को ना उतार कर सीसीटीवी कैमरे को देखने लगे और घंटों सीसीटीवी कैमरे में उसके फुटेज की रिकॉर्डिंग करने लगे साथ ही उस कारीगर के पड़े शव का वीडियो बनाने लगे, ऐसा काम कोई एक लोग नहीं कर रहे थे तकरीबन दो दर्जन लोग उसने सीसीटीवी में कैद मौत के तांडव का वीडियो बना रहे थे।
वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।