नारायणपुर : शिक्षक संगठनों के संघीय पदधारकों के द्वारा गुरूवार को एक आपात सर्वसंघीय प्रखंड स्तरीय बैठक मध्य विद्यालय बीरवन्ना के प्रांगण में अपराह्न 12: 15 बजे रखी गयी. इस बैठक में बिहार विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में रखी गयी. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक बिनोद मंडल व संचालन शिक्षक प्रशांत कुमार ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सदय कुमार ने कहा कि हम सभी शिक्षकों को एक मंच पर आकर अपनी आवाज को बुलंद करना होगा.
अजीत कुमार ने कहा कि शिक्षकों की कोई जाति नहीं होती है.शिक्षकों की एक ही जाति होती है और वह है शिक्षक जाति. उन्होंने कहा कि हम अपने मान – सम्मान से कोई भी समझौता नहीं कर सकते हैं . पंकज कुमार पिंकू ने कहा कि हमारे कर्मवीर शिक्षक साथी जिनकी नियुक्ति 2003,2005 में या अन्य वर्षों में हुई है.उन्होंने अपना खून, पसीना बहा कर दिन को दिन नहीं, रात को रात नहीं समझकर सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का काम किया. वहीं सरकार हम शिक्षक साथियों को ठेंगा दिखाने का काम कर रही है.
जिसे शिक्षक समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा.शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक विरोधी नियमावली-2023 का विरोध जारी रखेंगे तथा सरकार को यह ‘काला अध्यादेश’ वापस लेना होगा. इसके लिए हम सभी सरकार पर दबाव बनाए रखेंगे. मौके पर प्रियरंजन कुमार, पवन कुमार, अंजनी कुमार, संजय कुमार शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, राजेश कुमार दास, रामविलास कुमार, प्रमोद कुमार, पंकज कुमार, सदय कुमार, जितेंद्र नारायण, दिलीप कुमार गुप्ता, रवि कांत शास्त्री, अमर कुमार, पंकज कुमार पिंकू दीपक कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.