


बिहपुर – गुरुवार को बिहपुर – जमालपुर पंचायत के जामलपुर गांव में एक निजी कोचिंग सेंटर के संचालक मो. वसीम के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया .मौके पर जदयू के नेता पप्पू निषाद,जिप सदस्य मोइन राइम, पूर्व सरपंच राधाकृष्ण सिंह,पंसस अमन आनंद, राहुल सिंह, मनोहर चौधरी, उपप्रमुख मो.एनामुल सहित इलाके के दोनों समुदायों के लोग मौजूद थे.
