- जहानाबाद की भवानी कंस्ट्रक्शन के द्वारा करवाया जायेगा कार्य
- 10,000 एमक्यू पत्थर का होगा उपयोग,
- 15 मई तक कार्य को पूरा करने की तिथि तय
नवगछिया अनुमंडल के सबसे महत्वपूर्ण रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी के कटाव से बचाव के लिए इस माह के अंत तक कटाव निरोधक कार्य शुरू होने की संभावना है. नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 14 करोड 95 लाख की लागत से कटाव निरोधक कार्य किया जाएगा. 600 मीटर में पत्थर से कार्य किये जायेंंगे.बारह मीटर के सलोप के साथ चार चार मीटर का एप्रोन बनाया जायेगा.
इस कटाव निरोधक कार्य में लगभग 10 हजार एमक्यू पत्थर लगेगा. जो काफी महत्वपूर्ण है. 15 मई तक कार्य को पूरा करना है.इतने कम समय में कार्य को पूरा कराना आफी मुश्किल लग रहा है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंंडल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार झल्लू दास टोला में लगभग 2700 मीटर में कटाव ननिरोधक कार्य के लिए प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन मात्र 600 मीटर में कार्य की स्वीकृति मिली है और कार्य पत्थर से किया जाना है. कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार ने बताया कि कार्य की स्वीकृति विभाग के द्वारा दी गयी है तथा संवेदक भी तय हो गया है. कार्य इस माह के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.