भागलपुर ने पूरे देश भर में बिहार को फिर से गौरवान्वित किया। दरअसल जिले के नवगछिया के इस्माइलपुर प्रखंड को ओडीएफ प्लस मॉडल को लेकर राज्य का पहला प्रखंड घोषित किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में बेहतर कार्य के लिए केंद्र सरकार ने सर्टिफिकेट दिया है। ओडीएफ प्लस मॉडल के तहत गांव में हर घरों में कचरे का प्रबन्धन ,तरल अपशिष्ट प्रबन्धन ,गाँव मे प्रत्येक घर मे शौचालय की सुविधा इत्यादि होता है। इस्माइलपुर प्रखंड के सभी गाँव मे ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था है।
इसके अंतर्गत घरों से प्राप्त कचरे का उठाव एवं निस्तारण अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में किया जा रहा है। यहाँ 105 सोखता गड्ढा , 11 आउटलेट चेम्बर व एक जंक्शन चैंबर का निर्माण किया गया है ताकि गाँव से आने वाले सभी कचरे का निस्तारण हो सके।
जिलाधिकारी सुब्रत सेन के मुताबिक इस प्रखंड में सभी गाँव के लोग बाहर शौच करना बंद कर चुके हैं। सभी घरों में शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। कचरा प्रबंधन के बेहतर इंतज़ाम किये गए हैं। हमारी कोशिश है जिले का सभी प्रखंड स्वच्छ हो।