भागलपुर।इतिहास में गूंजता एक नाम है बाबू वीर कुंवर सिंह, शेर की दहाड़ का यस था जिसमें वह थे बाबू वीर कुंवर सिंह, छोटी सी उम्र में देश के लिए शहीद हुए जवान थे बाबू वीर कुंवर सिंह, आज भी जो रोंगटे खड़े कर दे ऐसे विचार के धनी थे बाबू वीर कुंवर सिंह ,आज ऐसे शूरवीर स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की जयंती है इसी बाबत आज भागलपुर के जीरोमाइल स्थित वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई ,बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रतिमा स्थल पर आज प्रथम स्वतंत्रता सेनानी व महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह को पुष्पांजलि व माल्यार्पण अर्पित किया गया।
यह कार्यक्रम बाबू वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद एवं शहर के कई सामाजिक संगठनों द्वारा सामूहिक रूप से आयोजित की गई थी।वही कार्यक्रम के दौरान सांसद अजय मंडल ने कहा कि बिहार की धरती महापुरुषों की धरती रही है उसमें एक क्रांतिकारी वीर सपूत बाबू वीर कुंवर सिंह महान योद्धा थे, उन्होंने अंग्रेजों को घुटने टेकने को विवश कर दिया था उनसे हमें सीख लेनी चाहिए और अपने हक की लड़ाई में कभी पीछे नहीं रहना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के सांसद अजय मंडल मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल भाजपा नेता अर्जित सास्वत चौबे चिकित्सक संजय सिंह के अलावे शहर के कई गणमान्य समाजसेवी शिक्षाविद राजनेता व चिकित्सक मौजूद थे।