बिहपुर राष्ट्रीय मध्यान भोजन रसोइया फ्रंट के तत्वाधान में बिहपुर प्रखंड परिसर ने रसोइया की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश प्रभारी उमाशंकर प्रसाद एवं संचालन जिलाध्यक्ष अमृता देवी ने किया.बैठक में रसोइयों ने अपनी 11 सूत्री मांगों पर चर्चा किया.जिसमें पीएम पोषण योजना को ठीकेदारीकरण से रोकने व विद्यालय परिसर में बना गरमा गरम खाना बच्चों को.
परोसने ,रसोइयों की न्युनतम मजदूरी दस हजार रुपया मानदेय देने ,कार्यरत रसोइयों को स्थाईकरण करते हुये बारहों महीनों का भुगतान करने ,कार्य के दौरान घायल होने पर इलाज की राशि उपलब्घ कराने,रसोइयों को मातृत्व अवकाश देने ,भविष्य निधि का लाभ देने ,रसोइयों को दो सूती साड़ी व पुरुष रसोइयों को दो पेंट -शर्ट का कपड़ा देने ,30 बच्चों के नामांकन पर एक रसोइया बहाल.
करने,रसोइयों को नियुक्ति पत्र व सरकार द्वारा पांच लाख बीमा कराने आदि का मांग किया।इस बैठक में रसोइया रजनी देवी ,राज कुमारी देवी ,ज्योति देवी ,सुनैना देवी ,लालमणि देवी ,कृष्णा देवी ,साबो देवी ,गीता देवी ,ललिता देवी,सुनीता देवी ,कृति राम समेत दर्जनों की संख्या में रसोइया मौजूद थी.