INTRO -तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 47वें दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर जहां विश्वविद्यालय प्रशासन का व्यापक तैयारी चल रही है, वहीं 26अप्रैल को होने वाले दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंन्द्र विश्वनाथ आर्लेंकर के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी को लेकर कुलपति विश्वविद्यालय प्रशासनिक अधिकारीयों के साथ टीएनबी काँलेज स्टेडियम के हाँल में एक अहम बैठक किया गया जहां विश्वविद्यालय के कुलसचिव,
परीक्षा नियंत्रक, कुलानुशासक, विश्वविधालय थानाध्यक्ष सहित विश्वविद्यालय के कई अधिकारी बैठक में मौजूद थे इस दौरान कुलपति ने कहा कि 26अप्रैल को टी एन बी काँलेज स्टेडियम परिसर में होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल द्वारा 1929 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को डिग्री की उपाधि प्रदान की जायगी, जबकि 96पीएचडी की उपाधि, 02डिलीट छात्रों को एवं 09स्मृति पदक वहीं 156छात्रों को गोल्ड मेडल दी जायगी जिसमें 91छात्रा शामिल हैं।