नवगछिया – बाल भारती विद्यालय में विश्व पृथ्वी दिवस बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया जिसमें वर्ग तृतीय से लेकर दसवीं वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, चित्रांकन, पोस्टर बनाना एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय के बहुत सारे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
इप्सिता, वैष्णवी ,सुहाना ,अंकित कुमार, प्रकृति सागर सुमन ,कृष्णा कांत ,अंकित कुमार, मीनल चिरानिया, एवं वर्षा कुमारी ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर पृथ्वी से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां दी. विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए पृथ्वी दिवस के महत्व एवं आज किस प्रकार विभिन्न कारणों से पृथ्वी प्रदूषित हो रही है इस पर विस्तृत जानकारी दी. छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के.
प्रशासक डीपी सिंह ने कहां पृथ्वी हमारी माता के समान है जिस प्रकार माताएं अपने बच्चों का पालन पोषण करती है उसी प्रकार पृथ्वी भी हमें सब कुछ देकर हमारा पालन पोषण करती है. उन्होंने कहा आज जनसंख्या वृद्धि एवं संसाधनों का अत्यधिक उपयोग करने के कारण आज पृथ्वी प्रदूषित हो रही है. विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार झा एवं दीपक गुप्ता ने मंच संचालन किया एवं विद्यालय के प्रशासक ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक बृजेश ठाकुर, वागीश झा, सतीश झा त्रिभुवन चौधरी पवन गुरुंग एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.