नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने अपने कार्यालय में सप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि 16 अप्रैल से अब तक 49 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. जिसमें पांच हत्या का प्रयास, तीन पुलिस पर हमले के मामले में और एक लूट कांड और एक एससीएसटी कांड में गिरफ्तारी की गयी है. इस क्रम में पांच किलो गांजा, पांच लाख रूपया बरामद किया गया है.
स्थानीय थानों की पुलिस और एएलटीएफ ने साठ लीटर देशी विदेशी शराब को बरामद किया गया है. एक शराब की भट्ठी को भी ध्वस्त किया गया है. जबकि आठ सौ लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया है. 12 प्रस्ताव शराब विनष्टीकरण का प्रस्ताव भेजा गया है. दो वाहनों को राज्य सात करने का प्रस्ताव भेजा गया है. शराब मामले में कुल 15 लोगों की गिरफ्तारी की गयी है.
प्रिवेंटिव पुलिसिंग के तहत अपराध पर लगाम लगाने के लिए आठ लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है. दो फरारी रॉल समर्पित किया गया है. दो डोसियर का प्रस्ताव भेजा गया है और दो अपराधियों पर सीसीए थ्री लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एसपी ने कहा कि सात दिनों में पुलिस ने 29500 रूपये की चालान राशि वसूल की है.