नवगछिया के एसडीपीओ कार्यालय में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया सर्किल के विभिन्न थानों के कांडों की समीक्षा की है. नवगछिया के एसपी ने समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी थानाध्यक्षों, अनुसंधानकों को टारगेट देते हुए कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
एसपी ने कहा कि निर्देश दिया गया है कि रिर्पोटिंग डेढ़ गुणा ज्यादा मामलों का निष्पादन किया जाय. कुछ खास कांडों पर भी नवगछिया के एसपी ने बात चीत कर पदाधिकारियों को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया.
अगर पदाधिकारी मामलों का निष्पादन नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से वैसे पदाधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि उम्मीद है कि इस माह बड़े पैमाने पर कांडों का निष्पादन किया जायेगा. इस अवसर पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार समेत नवगछिया सर्किल के सभी थानाध्यक्षों और कांडों से जुड़े अनुसंधानकों की मौजूदगी थी.