स्वतंत्र कोड की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
नारायणपुर – प्रखंड परिसर में द्वितीय जाति आधारित गणना में लोहार जाति का स्वतंत्र कोड की मांग को लेकर सोमवार के दोपहर मनोज विश्वकर्मा के नेतृत्व में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा.जिसमें कहा गया है कि लोहार जाति को कमार जाति की उपजाति बनाया गया है. इसलिए जाति आधारित गणना का लोहार जाति बहिष्कार करता है.
हमलोग जाति गणना में लोहार जाति का स्वतंत्र कोड की मांग करता हूं .मनोज विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार जाति आधारित गणना में जाति कोड सूची में कोड संख्या 13 पर कमार ( लोहार और कर्मकार ) कोड संख्या 177 लोहारा व लोहरा है . न ही हमलोग कमार लोहार और कर्मकार है न ही लोहार है.
हमलोग की मूल जाति लोहार है. रोहन विश्वकर्मा ने कहा कि उच्चतम न्यायालय पटना में 16 मार्च 2023 को अपील किया है.जिसकी प्रत्याशा में हमलोग हैं. वर्तमान में जाति गणना से लोहार जाति के लोग अलग रहेंगे.
सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि चार्ज अधिकारी को मामले की जानकारी दी जायेगी है. मौके पर सुमित कुमार विश्वकर्मा , इंदु कुमार विश्वकर्मा , रोहन विश्वकर्मा शामिल रहें.