5
(1)

महामहिम राज्यपाल ने छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व पदक देकर किया सम्मानित

भागलपुर।तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में धूमधाम से 47 वां दीक्षांत समारोह मनाया गया, जिसकी अध्यक्षता महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया वहीं मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय अश्विनी कुमार चौबे और सम्मानित अतिथि के रूप में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना के अध्यक्ष डॉक्टर राजवर्धन आजाद थे, वही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के ।

कुलपति प्रोफ़ेसर जवाहरलाल कुलसचिव डॉ बृजेश नंदन कुमार के अलावे विश्वविद्यालय के दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे। महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के भागलपुर उतरते ही सबसे पहले एनसीसी के बच्चों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई, फिर शहीद तिलकामांझी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए उसके बाद संगीत विभाग के द्वारा कुलगीत प्रस्तुत किए गए फिर सामूहिक रूप से महामहिम राज्यपाल एवं सभी मुख्य अतिथि सम्मानित अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। उसके बाद सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह औषधीय पौधा देकर सम्मान किया गया।

1929 छात्र छात्राओं को दिए गए स्मृति चिन्ह व पदक

47 वें दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के द्वारा विभिन्न सत्रों के 1929 छात्र-छात्राओं में डी.लीट ,पीएचडी सहित 29 पीजी विभागों के टॉपर और सभी 6 संकायों के फैकल्टी टॉपर को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया ,160 छात्रों को गोल्ड मेडल, 2 को डी.लिट की उपाधि ,96 छात्रों को पीएचडी की उपाधि, 5 बेस्ट ग्रेजुएट का अवार्ड दिया गया वहीं 11 छात्रों को बेस्ट पोस्टग्रेजुएट का अवार्ड मिला साथ ही 14 छात्रों को स्मृति पदक दिए गए।

महामहिम ने कहा. …….

महामहिम राज्यपाल ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि. ………

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

विश्वविद्यालय कार्यक्रम स्थल पर भागलपुर जिला पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

किन्हें कौन सी उपाधि अवार्ड व स्मृति से किया गया सम्मानित?

डी.लीट की उपाधि इतिहास विभाग की अर्चना कुमारी साह और बंगला विभाग की कोयल चक्रवर्ती को दिया गया वहीं बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड वर्ष 2021 के लिए मोहम्मद दिलशाद को और 2019 के लिए प्रवीण कुमार अमरेंद्र कुमार, अमन, मनीषा कुमारी को दिया गया, बेस्ट पोस्टग्रेजुएट एवार्ड में 2019 के लिए ममता कुमारी शालिनी जिलोका अंकित तुषार प्रियदर्शन कुमार 2020 के लिए अमरेंद्र कुमार अमन धनंजय कुमार हार्दिक पोद्दार मुकुंद कुमार अनामिका कुमारी को 2017 के लिए मोहम्मद रहमत अली सोनम कुमारी 2018 के लिए ऋचा जलान विभा दत्ता को दिया गया।

स्मृति पदक में तारकेश्वर नाथ सिन्हा स्मृति पदक 2019 के लिए प्रेरणा कुमारी 2020 के लिए अभिलाषा कुमारी पंडित, श्यामा कांत झा स्मृति स्वर्ण पदक 2019 के लिए पीजी संस्कृत में प्रियदर्शन कुमार 2020 के लिए मुकुंद कुमार ,शीला चौधरी स्मृति पदक 2019 के पीजी होम साइंस में ममता कुमारी 2020 के लिए मोनीजा हसन को, राम कुमार झा स्मृति पदक 2019 के पीजी अर्थशास्त्र के लिए निधि कुमारी 2020 के लिए रितिका शांडिल्य ,जबकि सिया जयदेव झा स्मृति पदक 2021 के स्नातक में गणित के छात्र मोहम्मद दिलशाद को दिया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: