नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में बुधवार को दो दिवसीय संकुल स्तरीय खो खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता सम्पन्न हुई. संकुल स्तरीय खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता 8 जिलों कटिहार, जमुई, मुंगेर, बांका, खगड़िया, बेगूसराय, लखीसराय एवं भागलपुर के प्रतिभागियों के बीच खेली गयी. खो खो में सहरसा ओवरऑल चैंपियन रहा व भागलपुर द्वितीय स्थान पर रहा. सहरसा के 9 लड़के और 6 लड़कियां एवं भागलपुर के 8 लड़के और 6 लड़कियां रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित हुए.
टेबल टेनिस में भागलपुर के 4 बच्चे एवं कटिहार के 4 बच्चों का चयन रीज़नल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हुआ.रीजनल खेलकूद में खो खो प्रतियोगिता जुलाई माह में जवाहर नवोदय विद्यालय लोहरदग्गा (झारखण्ड) में एवं टी टी प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर में आयोजित की जाएगी .विद्यालय के मैदान में खेल के प्रति बच्चों में उत्साह देखते ही बन रहा था.
विद्यालय के प्राचार्य रोशन लाल ने भागलपुर जिला खेल संघ से आए सभी कोचों को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर सम्मानित किया वहीं आठ जिलों के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य ने खेल प्रतियोगिता के समापन की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रतिभागी को खेल की भावना से हर खेल को बेहतर तरीके से खेलना चाहिए.
उन्होंने चयनित बच्चों को रीजनल खेलकूद के लिए विजयी होने अग्रिम शुभकामना दी. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आर एन ठाकुर ने टीम एवं प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया.लखीसराय की शिक्षिका मनीषा प्रसाद ने विद्यालय की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए निष्पक्ष खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराने पर आभार व्यक्त किया. विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी के साथ ही साथ बच्चों का सहयोग सराहनीय रहा.