


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के नसोपुर के शिवमंदिर में होने वाले श्री श्री 108 सीतारामधुन संकीर्तन एवम महारुद्राभिषेक को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यह कलश शोभायात्रा नसोपुर से निकलकर सैकड़ों की संख्या में महिला युवती सुल्तानगंज के अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा तट पहुंचा जिसके बाद सभी अपने-अपने कलश में पंडित पुरुहितो से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जल भर कर पुनः शिव मंदिर प्रांगण पहुंचे ,वही इस कलश शोभायात्रा में घोड़ा ढोल नगाड़े गाजे-बाजे के साथ सभी श्रद्धालु नाचते झूमते नजर आए।
