भागलपुर के पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी के वंदना सभागार में खेल दिवस में परिणाम प्राप्त करने वाले कक्षा अरुण से पंचम तक के भैया बहनों को कक्षाशः मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार एवं अमर ज्योति अचार्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि खेल मनुष्य को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ बनाते हैं। खेलने से चित्त प्रसन्न,शरीर स्वस्थ एवं फुर्तीला रहता है। खेलने से शारीरिक अंगों का विकास होता है।
प्रभारी प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा पर निर्भर करती है। नियमित शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है। पहले कहावत था पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब किंतु वर्तमान समय में कहावत बदल गया है पढ़ोगे लिखोगे खेलोगे तभी बनोगे नवाब। आज खेल के माध्यम से खिलाड़ी धन उपार्जन कर रहा है। हम खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
परिणाम के लिए भैया कबड्डी में कक्षा चतुर्थ ख से भैया शाश्वत सौरभ की टीम विजेता एवं आदित्य राज की टीम उपविजेता रही बहन कबड्डी में साक्षी प्रिया की टीम विजेता एवं शगुन कुमारी की टीम उपविजेता रही। कक्षा पंचम में विक्की कुमार का टीम विजेता एवं हर्षित आनंद की टीम उपविजेता रही , कक्षा पंचम बहन की टीम में मीनाक्षी कुमारी की टीम विजेता एवं रागिनी कुमारी की टीम उपविजेता रही। कक्षा अरुण में गोली चम्मच दौड़ में भैया श्लोक वत्स प्रथम स्थान आदर्श कुमार द्वितीय स्थान अनिका कुमार तृतीय स्थान, कक्षा उदय से आयत कुमारी प्रथम स्थान कृति कश्यप द्वितीय स्थान राजवीर तृतीय स्थान,
कक्षा प्रभात से विश्वजीत कुमार प्रथम स्थान अंकित द्वितीय स्थान विवेक आनंद तृतीय स्थान। कक्षा प्रथम से वर्ड दौड़ में प्रथम स्थान रुचि कुमारी द्वितीय स्थान वंशराज एवं तृतीय स्थान साकेत कुमार ने प्राप्त किया। कक्षा तृतीय क से मेंढक दौड़ में प्रथम स्थान राघव कुमार द्वितीय स्थान प्रियांशु कुमार एवं तृतीय स्थान पीयूष कुमार ने प्राप्त किया कक्षा-तृतीय ख से मेढ़क दौड़ में प्रथम स्थान शुभम कुमार द्वितीय स्थान अंश राज तृतीय स्थान आकृति कुमारी ने प्राप्त किया कक्षा चतुर्थ क से लंगड़ी दौड़ में प्रथम स्थान आर्यन राज द्वितीय स्थान रिमांशु राज तृतीय स्थान आदित्य राज ने प्राप्त किया। लंगडी दौड़ चतुर्थ ख से प्रथम स्थान एसपी कुमार द्वितीय स्थान संजना एवं तृतीय स्थान पियूष ने प्राप्त किया।
बैक दौड़ कक्षा पंचम क से प्रथम स्थान प्रियांशु कुमार द्वितीय स्थान रौनक राज तृतीय स्थान दिव्यांशु कुमार ने प्राप्त किया।पंचम ख से बैक दौड़ में प्रथम स्थान विक्की कुमार द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार तृतीय स्थान कृष्णा कुमार ने प्राप्त किया। खेल दिवस के इस प्रतियोगिता में 350 भैया बहनों ने भाग लिया था जिसमें 101 भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया साथी ही सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना विद्यालय परिवार द्वारा की गई।
कार्यक्रम का संचालन, अतिथि परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन खेल प्रमुख शशि भूषण मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य आचार्य उपस्थित थे जिनके द्वारा निर्णायक का कार्य भी किया गया था।