भागलपुर/ निभाष मोदी
सीएमएस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय के जीर्ण शीर्ण अवस्था में सुधार लाने का उठाया बीड़ा
भागलपुर।चर्च मिशनरी सोसायटी हायर सेकेंडरी स्कूल जिसे हम सीएमएस स्कूल के नाम से जानते हैं, भागलपुर शहर में ऐसे स्कूल की एक अलग पहचान है ,सीएमएस हाई स्कूल 1854 से लगातार न जाने कितने डॉक्टर इंजीनियर बैंकर दिए और आज भी यह स्कूल शहर के बीचो बीच अपनी बाहें फैलाए खड़ा है, कहने के लिए तो यह एक स्कूल है लेकिन जो भी यहां से निकले हैं उनके धड़कन में अभी भी बसता है यह सीएमएस स्कूल।
सीएमएस स्कूल जीर्णशीर्ण अवस्था में जा रहा है, अब इस स्कूल को इस स्कूल के ही पूर्ववर्ती छात्र सुधारने का जिम्मा ले लिए हैं, इसी बाबत स्कूल में वृहद पैमाने पर कार्य प्रारंभ करते हुए पहले चरण में दीवारों का रंग रोगन कराया गया है साथ ही दीवारों पर महापुरुषों के स्लोगन भी उकेरे गए हैं, अब पूर्ववर्ती छात्र यहां के रिटायर्ड शिक्षकों के लिए 30 अप्रैल को सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखे हैं साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इसी स्कूल के 1948 में पास किए हुए विद्यार्थी असित कुमार सिन्हा होंगे।
इसको लेकर आज एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सीएमएस स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र रहे हेमशंकर शर्मा अजीत मिश्रा शैलेश सिंह अमर पांडे अमर चटर्जी कौशल किशोर सिंह चंद्रशेखर सिंह के अलावे दर्जनों पूर्ववर्ती छात्र उपस्थित थे ,वहीं हेमशंकर शर्मा ने कहा कि 30 अप्रैल को आयोजित होने वाली इस छात्र सम्मेलन में पूर्ववर्ती छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ इस विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान समारोह भी रखा गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि इस स्कूल के लिए यह एक इतिहास बनेगा कि ऐसा सम्मेलन शायद पहली बार किया जा रहा है वही पुराने छात्रों से संपर्क भी किया जा रहा है। सम्मान समारोह में हरिवंश मनी अजीत सहाय देवेंद्र कुमार जैसे पूर्ववर्ती छात्र को भी सम्मानित किया जाएगा।