


नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के पास नगरपारा कर्पुरी तटबंध रायपुर कोसी दियारा में खेतों में काम कर रहे करीब दर्जनभर किसानों को सियार ने काट कर जख्मी कर दिया है.ग्रामीण मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि रायपुर निवासी रामचंद्र शर्मा,सदन शर्मा,मंगली देवी, रामबरण शर्मा,वकील शर्मा सहित अन्य लोग जख्मी हुआ है.सियार के काटने के बाद किसान पीएचसी नारायणपुर और सीएचसी बिहपुर पहुंच कर इलाज करा रहे हैं.सियार के आतंक से किसान सहित
रायपुर,भोजूटोल,कुशाहा के ग्रामीण भयभीत है.
