भागलपुर। पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे, बीते शाम श्री कृष्ण की भक्ति में श्रद्धालु भाव विभोर हो गए, भागलपुर के ज्योति विहार स्थित महंत नगर में सात दिवसीय भागवत कथा के छठे दिन सैकड़ों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति रूपी गंगा में आनंद की डुबकी लगाई, पंडाल में मौजूद महिला श्रद्धालु एवं अन्य श्रद्धालु श्याम के भक्ति गीतों पर जमकर झूमते नाचते नजर आए, गोनू धाम मंदिर के पुजारी पंकज आचार्य महाराज के.
द्वारा कथा किया जा रहा है, जहां बीते रात श्री श्याम विवाह का भव्य आयोजन हुआ, आकर्षक वेशभूषा में बाल कलाकारों ने श्री कृष्ण और रुक्मणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार की रस्मों को पूरा किया गया, कथा के साथ-साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किया गया। वही पंकज आचार्य महाराज के द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की कई लीलाओं के बारे में वर्णन किया गया साथ ही श्रद्धालुओं को कथा के महत्व के बारे में बताया गया।