कटिहार बरौनी रेल खंड पर नवगछिया स्टेशन के समीप महदतपुर रेलवे ढाला के पास रेलवे ट्रेक पार करने के क्रम में महदतपुर निवासी संतोष कुमार सिंह की पत्नी मंजू देवी (35) की दर्दनाक मौत हो गयी है. हादसे में मंजू का सर धर से अलग हो कर क्षत विक्षत हो गया था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नवगछिया रेल थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
देर शाम तक मृतिका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि महिला शौच के लिये घर से रोज की तरह निकली थी और कुछ देर बाद ही घटना की सूचना मिली, जिसके बाद वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि मंजू देवी की दर्दनाक मौत हो गयी है. इधर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला ट्रेक की तरफ सीधे बढ़ती जा रही थी. ट्रेन का उसे कोई ध्यान नहीं था. रेलगाड़ी के चपेट में आने के बाद करीब तीन सौ मीटर तक वह घसीटते हुए चली गयी.
घटना के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. जबकि मृतिका के पति बाहर रहकर कमाई करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही वे नवगछिया के लिये रवाना हो चुके थे. ग्रामीणों ने बताया कि महिला अपने तीन पुत्रों को पीछे छोड़ गयी है. इधर ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि महिला ने पारिवारिक अवहेलना का शिकार होने के बाद आत्महत्या कर ली है. हालांकि ग्रामीणों द्वारा मामले में अलग अलग तरह की बातें की जा रही है. रेल थाने के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबीन करने में जुट गयी है.