


नवगछिया – नदी थाने की पुलिस ने लूट पाट मामले में दो फरारियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर के बोरवा निवासी रणवीर कुमार और खगड़िया के पसराहा थाना क्षेत्र के महदीपुर निवासी विभु कुमार है. वर्ष 2020 के 15 अक्तूबर को लूट पाट का मामला प्रकाश में आया था. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे.
