नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला में गंंगा नदी की बाढ व कटाव से बचाव हेतु कटाव निरोधक कार्य निर्धारित समय में पूरा कराने हेतु मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने निरीक्षण किया. जल संसाधन विभाग द्वारा 600 मीटर में पत्थर कैरेट से कार्य करने की स्वीकृति दी गयी है.
जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार ने नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार व सहायक अभियंता के साथ चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्य अभियंता ने संवेदक के द्वारा कार्य को बाढ कलेंडर के पूर्व अर्थात पन्द्रह मई तक पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने पत्थर की व्यवस्था करने के साथ-साथ स्लोप कटिंग एवं अन्य तरह के कार्यों को तत्काल प्रारंभ करने का निर्देश दिया. मुख्य अभियंता ने कार्यपालक अभियंता को विशेष निगरानी कर समय पर कटाा निरोधक कार्य पूरा करवाने का निर्देश दिया. बताते चलें कि लगभग दस हजार एमक्यू पत्थर से लगभग 600 मीटर में कार्य किया जाना है.निर्धारित समय तक पत्थर जुटाना जटिल समस्या है.