


नवगछिया – तेतरी गांव से पुलिस ने एक एनबीडब्ल्यू वारंटी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी तेतरी निवासी मनोरंजन झा है. जानकारी मिली है कि उक्त आरोपी भागलपुर व्यवहार न्यायालय के शिकायत संख्या 1689, वर्ष 2021 के मामले में फरारी था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया है. उधर गोपालपुर पुकिस ने चोरी के मामले में आरोपी विजय कुमार उर्फ मुकुलवा को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एससीएसटी एक्ट मामले में ढोलबज्जा पुलिस ने भगनवानपुर निवासी सुशांत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
