0
(0)

दिनांक 01/05/23 को श्रम संसाधन विभाग भागलपुर द्वारा ITI, बरारी ,भागलपुर में 01 मई के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मज़दूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रखंडों से आये श्रमिकों ने भाग लिया। इसके साथ ही श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज सह सचिव, जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित थी। सहायक श्रमायुक्त, श्रम अधीक्षक ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं श्रमिको द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर की अध्यक्षता आफताब आलम ,सहायक श्रमायुक्त भागलपुर प्रमंडल कर रहे थे।

शिविर का आयोजन कार्यक्रम दो सत्रों में किया गया । प्रथम सत्र में सभी श्रमिकों को विभिन्न श्रम अधिनियमों एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारी दी गयी। इस कड़ी में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अश्वनी राज द्वारा बाल श्रम उन्मूलन एवं विमुक्त बाल श्रमिकों के पुनर्वास हेतु योजना एवं विभाग द्वारा समय समय निर्धारित न्यूनतम मजदूरी एवं नियोजकों द्वारा इससे कम मजदूरी पर काम करवाने पर शिकायत हेतु प्रावधानों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

वही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुनील कुमार द्वारा बंधुआ मजदूरी उन्मूलन अधिनियम के विषय मे जानकारी दी गयी। साथ मे श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आदित्य कुमार ने बिहार शताब्दी असंगठित क्षेत्र कर्मकार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजन एवं बिहार राज्य प्रवासी मजदूर दुर्घटना अनुदान योजना के अन्तर्गत किसी श्रमिक के असमय मृत्यु या अपंगता की स्थिति में दिए जाने वाले अनुदान, इसके लिए आवेदन, ज़रूरी कागज़ात इतियादी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी नीतू कुमारी द्वारा बिहार भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं एवं इसमे लाभ लेने के लिए निबंधन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी।

श्रम अधीक्षक भागलपुर बिनोद कुमार प्रसाद सभी श्रमिकों को अपने बच्चे से बाल श्रम नही कराने एवं उनको निश्चित रूप से विद्यालय भेजकर शिक्षित एवं कुशल बनाकर गरीबी के चक्रव्यूह से बाहर निकलने के लिए प्रेरित किये। उन्होंने श्रमिको के निबंधन पर भी जोर देते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जैसे कि मातृत्व/पितृत्व लाभ, श्रमिक के किसी दो बच्चों को मैट्रिक/इंटर पास होने पर 10 हजार से 25 हजार तक नकद पुरस्कार,किसी दो पुत्री के विवाह पर 50 हजार रुपया, दुर्घटना मृत्यु पर 4 लाख एवं स्वाभाविक मृत्यु पर 2 लाख का अनुदान ,साईकल के लिए 3500 , पेंशन इतियादी। कारखाना निरीक्षक भागलपुर पंकज कुमार ने भी कारखानों से संबंधित सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षण दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सचिव (जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण, भागलपुर) द्वारा सभी श्रमिक को कभी भी आवश्यकता होने पर जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क न्यायिक सेवा का लाभ लेने संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
शिविर के दूसरे सत्र में NTPC Ltd. कहलगांव एवं COMFED के विक्रमशिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ लिमिटेड से आये पदाधिकारियो द्वारा अपने कुल 11 श्रमिकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अन्य सभी श्रमिको के बीच सभी योजनाओं संबंधी हस्त पुस्तिका, डायरी,कलम इतियादी फ़ाइल में रख कर वितरण किया गया एवं अल्पाहार हेतु नाश्ते का पैकेट देकर सभी श्रमिको को धन्यवाद करते हुए शिविर का समापन किया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: