भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर शहर में खूनी तांडव चालू है, जमीन के लिए कहीं भाई अपने भाई के खून के प्यासे हो रहे हैं तो कहीं चाचा भतीजा में हो रही है लड़ाई, हर थानों में सबसे ज्यादा मुकदमा अगर दायर है तो वह जमीन विवाद का जिसके चलते लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं।
इसी बाबत आज भागलपुर के पुलिस कप्तान आनंद कुमार के कार्यालय के बाहर फरियादियों की लंबी कतार देखने को मिली. लोग हाथ में आवेदन लेकर एसएसपी का बेसब्री से इंतजार करते दिखे.वहीं फरियादियों की लंबी कतार को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार अपने कार्यालय से बाहर आकर लोगों की समस्या को बारीकी से सुना. और संबंधित अधिकारी को मामले के निष्पादन के लिए भी आदेश देते दिखे, एसएसपी ने बताया कि अधिकतर मामले भूमि विवाद और मारपीट से जुड़े है. लोगों से आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर मामले की कार्रवाई की जाएगी.