नवगछिया पुलिस जिला के खरीक थाना क्षेत्र का शराब तस्कर कठेला निवासी रघुनंदन चौधरी उर्फ राबो के पुत्र अमित कुमार चौधरी को खरीक पुलिस ने खैरपुर गाँव से देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. गौरतलब हों कि बीते कई सालों से शराब तस्कर अपने घर पर शराब बनाने का देशी उपकरण रखकर शराब बनाया करता है.तैयार देशी शराब को खेत खलिहान और सुदुरवर्ती जगहों में खपाता है.
ईद की अवसर पर देशी शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए शराब तस्कर अमित चौधरी नें शराब बंदी को धता बताते ही क्षेत्र में देशी शराब की आपूर्ती बढा दी.जिससे शराब बंदी के बाद शराब तस्करी करने और खुद का देशी शराब बनाकर शराब के पेशेवर पियककरों को होमडिलिवरी करने का गोरखधंधा करने लगा.जिससे काले धंधे का अवैध कारोबार फलने फूलने लगा और तस्कर का आमदनी बढ़ने लगा. पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो बीते माह गिरफ्तार शराब तस्कर के घर पर पुलिस ने छापेमारी की लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहा.
थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने बताया कि सूचना मिली कि शराब तस्कर अमित शराब लेकर अपने गाँव की ओर जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जेएसआई मुलायम प्रसाद यादव दलबल के साथ खैरपुर गाँव पहुँचे. जहाँ साढ़े चार लीटर देशी शराब के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कहाँ और किससे खरीदी गयी थी.कहाँ ले जायी जा रही थी.इस शराब के कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल है. समेत अन्य आवश्यक और जरूरी जानकारी का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है.