


नवगछिया – एक लड़की से बलात्कार के मामले में नवगछिया के मुमताज मोहल्ला से महिला थाना पुलिस ने मुमताज मोहल्ला से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी जफर अंसारी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जानकारी मिली है कि करीब 10 दिन पहले बलात्कार का मामला प्रकाश में आया था. एक मई को पीड़िता ने थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
