भागलपुर/ निभाष मोदी
सांसद ने कहा- जल्द बनकर होगा तैयार जो परेशानियां हैं उसे पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार को दी जाएगी जानकारी
भागलपुर।भारत सरकार द्वारा भागलपुर में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा बन रहे निर्माणाधीन भवन का कार्य रुका हुआ है, गौरतलब हो कि यह भवन 2020 में बनना शुरू हुआ और 2021 तक बनकर तैयार होने की अवधि थी लेकिन नक्शे के मुताबिक काम तो किया गया लेकिन कांट्रेक्टर को पैसा घटा कर दिया गया जिसके चलते कांट्रेक्टर को पैसा नहीं आने पर यह कार्य बाधित हो गया है इसको लेकर आज भागलपुर सांसद अजय मंडल ने औचक निरीक्षण किया और कई बिंदुओं पर कांट्रेक्टर से वार्ता की साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार को इसकी सूचना दी जाएगी और उम्मीद है भागलपुर को यह भवन सौगात के तौर पर जल्द से जल्द मिल पाएगा।
गौरतलब हो कि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया भवन का निर्माण कार्य 7 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से तैयार हो रहा है जिसमें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसमें ब्रिज एंड रूफ कंपनी इंडिया लिमिटेड भारत सरकार द्वारा निष्पादन एजेंसी को यह कार्य दिया गया है इस कार्य में संवेदक के रूप में नंदलाल एंड कंपनी है जिसका कार्य सितंबर महीने के 2020 में प्रारंभ हुआ है और यह कार्य समाप्ति की तिथि दिसंबर 2021 थी लेकिन किसी कारण बस यह अधर में लटका हुआ है जिसका भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने औचक निरीक्षण करने के बाद कई खामियों को देखा साथ ही उन्होंने बताया कि अगर इस पर केंद्र सरकार विशेष पहल करें तो शायद भवन शहरवासियों के लिए सौगात के तौर पर जल्द प्रारंभ हो सकेगा।