पहले बिहार में शराब की 900 दुकानें थी ,2016 में बढ़कर 11,000 हुई, अब हर घर होने लगा है होम डिलीवरी
भागलपुर,पूरे बिहार को नीतीश कुमार ने शराबी बना डाला और शराब को रोकने का नाटक भी करते दिख रहे हैं, पहले बिहार में 900 शराब की दुकानें थी और 2016 में बढ़कर 11000 शराब की दुकानें हो गई और अब तो हर घर में शराब की होम डिलीवरी भी होने लगी है , आप मोबाइल पर शराब की ऑर्डर करें और आपके घर तक शराब व्यवसाई शराब पहुंचा कर चले जाएंगे….जी हां सही सुना आपने …..यह कोई और नहीं भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष सम्राट चौधरी खुलेआम लोगों से कहते दिख रहे हैं।
दो दिवसीय दौरे पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भागलपुर पहुंचे हैं ,भागलपुर पहुंचने के पहले नवगछिया के बिहपुर में एक जनसभा को संबोधित किया जहां सिर्फ बिहार में शराब की चर्चा हुई, मंच से उन्होंने खुलेआम लोगों से कहा कि अब सरकार बदलनी चाहिए क्योंकि पूरे बिहार को नीतीश कुमार ने शराबी बना डाला है और ऊपर से शराबबंदी का नाटक करते दिख रहे हैं ,नीतीश कुमार सिर्फ अपनी पार्टी की तिजोरी में शराब से अवैध रूप से आ रहे मुनाफा को रखने का काम कर रहे हैं, उन्होंने शराब से सरकारी राजस्व 15 हजार करोड़ से लेकर 30 हजार करोड़ तक की गिनाई साथ ही उन्होंने कहा कि 10 हजार करोड़ जदयू पार्टी के फंड में पैसा जा रही है।
भाषण का मजमून ऐसा लग रहा था कि बीजेपी आएगी तो शराबबंदी वापस ले ली जाएगी