- कहा जल संसाधन विभाग के विजिलेंस से कराये गये कार्यों की करायी जायेगी जांच
गोपालपुर – जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बुधवार की दोपहर को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ जल संसाधन विभाग द्वारा नवगछिया अनुमंडल में गंगा व कोसी नदी में कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने इस्माईलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या एक में एक करोड रुपये की लागत से कराये गये कार्यों व कैंप कार्यालय के निकट स्पर संख्या छह एन के निकट कराये जा रहे बोल्डर क्रेटिंग व जिओ बैग पीचिंग के कार्यों का अवलोकन किया.
रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में पन्द्रह करोड रुपये की लागत से कराये जा रहे कार्य को भी उन्होंने देखा. कोसी नदी में जहांगीरपुर बैसी, गुवारीडीह, मरैचा व सकुचा, बागजान बांध का निरीक्षण किया. उन्होंने कैंप कार्यालय के निकट प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि इस्माईलपुर दुर्गामंदिर के निकट कराये गये जिओ बैग पीचिंग कार्य में बालू के बदले मिट्टी देने व घटिया सामग्री का उपयोग किये जाने की शिकायत किया गया है. उन्होंने कहा कि जल संसाधन विभाग के फ्लाइंग स्क्वार्यड टीम से जांच हेतु लिखा जायेगा.
जांच में गडबडी मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि तीन चार दिन पूर्व स्थानीय सांसद अजय मंडल ने ग्रामीणों की शिकायत पर इस्माईलपुर स्थित दुर्गामंदिर के निकट कराये गये कार्यों का निरीक्षण करने पर बडे पैमाने पर अनियमितता बताते हुए. नये सिरे से कार्य कर सूचित करने का निर्देश नवछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया था. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानी दास टोला में युद्धस्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया.
उन्होंने तीन शिफ्टों में मजदूरों की संख्या बढा कर कार्य करने का निर्देश दिया. पंचायत के मुखिया गणेशी प्रसाद मंडल ने डीएम से स्वीकृत कार्य से कम से कम तीन सौ मीटर अधिक में बोल्डर से कार्य कराने की मांग किया. मौके पर एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इस्माईलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, गोपालपुर व इस्माईलपुर बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी, सीओ राजकिशोर शर्मा वगैरह की मौजूदगी देखी गयी.