बिहपुर – बुधवार की दोपहर करीब दो बजे झंडापुर पूरब पंचायत के वार्ड नंबर सात महादलित टोला में बिजली के सॉर्ट सर्किट से आग लग गई।चूंकि हवा काफी तेज चल रही थी. इस कारण आग बड़ी तेजी फैली और छह घर को अपने आग़ोश में समेट लिया. चूंकि घर फूस व टाट का था. इसलिए आग बड़ी तेजी फैली.जिसमें राजाराज दास ,अमरेन्द्र पहाड़ी ,राजेंद्र पहाड़ी ,गायत्री देवी व अनिल पहाड़ी का घर जलकर राख हो गया।घर में रखे बाइक व साइकिल समेत बर्तन ,
कपड़ा अनाज पूरी तरह जल कर राख हो गये.वहीं एक घर से गैस सिलिंडर के विस्फोट आग का गोला सात घर पार कर विलास राम के घर पर जा गिरा.जबतक कोई कुछ समझ पाता.आग ने बड़ी तेजी से विलास राम ,शामो राम ,रामचन्द्र राम ,बच्ची राम व संतोष राम के घर को जलाकर राख कर दिया.विलास राम के पुत्र अमरजीत राम का 12 मई को शादी होनेवाला था.जिस कारण एक लाख का जेवर ,60हजार का कपड़ा ,दो लाख नकद समेत डेढ़ लाख का बाइक ,भोज का समान ,
भाड़े का बर्तन सभी जलकर राख हो गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था.वहीं स्थानीय युवक व दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. इस अगलगी की सूचना पर बिहपुर सीओ बलिराम प्रसाद ,आर ओ आमिर हुसैन, गांव के समाजसेवी अजय कुमार सिंह, ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ,दरोगा पवन सिंह समेत विधायक ई शैलेंद्र ,आदि भी पहुंचे. सीओ ने बताया नुकसान का आकलन कर सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.