बिहपुर – बुधवार को भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन जयरामपुर कोसी कछार स्थित गुवारीडीह टीले पर कटाव रोधी कार्य का जायजा लेने पहुंचे.इस दौरान बाढ़ नियंत्रण अवर प्रमंडल नवगछिया के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार व एसडीओ ई धीरेन्द्र कुमार ने डीएम को विस्तृत जानकारी दिया.गुवारीडीह टीले में 100 मीटर में कटाव रोधी कार्य ईसी बैग व जियो बैग से अप्रोन कार्य किया गया है.
वहीं टीले के पश्चिम अप स्ट्रीम में एक किलो मीटर में जियो बैग ,स्लोप वर्क एवं पार्कों पाइन कार्य 4 करोड़ 86 लाख की लागत से आस्था इन्फ्राबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड़ के द्वारा कराया गया है. वहीं संवेदक के द्वारा कराए गये कार्य का निरीक्षण करने के बाद डीएम संतुष्ट नजर आये.गुवारीडीह में कार्य 20 फरवरी से शुरू हुआ था और जो कार्य संपन्न हो गया है.
डीएम ने बताया जहां कार्य पूरा हो गया है.1जून के बाद जहां भी आवश्यकता होगी फ्लड फाइटिंग का काम कराया जाएगा.इस मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ,एसडीपीओ दिलीप कुमार ,एसडीओ उत्तम कुमार समेत बीडीओ सतीश कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,जेई कविरंजन ,कार्य संचालक सत्यप्रकाश सिंह उर्फ डब्बू आदि मौजूद थे।