भागलपुर/निभाष मोदी
भागलपुर विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में अकाउंट देखने वाले सभी कर्मचारी की कक्षा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज सहित विश्वविद्यालय के अकाउंट देखने वाले कर्मचारियों की एक दिवसीय कक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों को एकाउंटिंग के बारे में बताया गया।
वहीं कुलपति ने बताया कि बिहार के किसी भी विश्वविद्यालय में एकाउंटिंग की पूरी जानकारी अकाउंट का काम देखने वाले कर्मचारियों को नहीं है, और उनसे होने वाली गड़बड़ी के बाद अक्सर कहा जाता है कि यह वित्तीय अनियमितता या घोटाले की बात कही जाने लगती है। जिस को दूर करने के लिए यहां कर्मचारियों की कक्षा कुलपति, रजिस्टर और पीवीसी के द्वारा ली गई। कुलपति ने बताया कि इसके बाद कर्मचारियों की लिखित परीक्षा ली जाएगी और उसमें पास होने वाले और अच्छा अंक प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।