नवगछिया – शुक्रवार को नवगछिया भाजपा कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद एवं बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण का शुरुआत किया.
बिहपुर विधायक ई शैलेन्द्र ने कहा कि जिसप्रकार शरीर को पोषण के लिए भोजन की आवश्यकता होती है, ठीक उसी प्रकार पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधों की आवश्यकता होती है.
पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं. इसकी निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए. पेड़-पौधे लगाने के बाद उनका संरक्षण करना भी बहुत अनिवार्य है, हमें पौधे का पेड़ बनने तक बच्चों की तरह संरक्षण करना चाहिए. पौधा पेड़ बनकर हमें फल देता है. वहीं एक पेड़ सैकड़ों जिंदगियां बचाने में सक्षम होता है. इस मौके पर अशोक सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष अजीत कुमार, जिला मंत्री गौरव सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष वशिष्ठ सिंह, प्रखंड अध्यक्ष रवि रंजन, धीरज कुमार सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष
मो जूगनू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.