नवगछिया – इस्माइलपुर के भिट्ठा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में आठ घर जल कर राख हो गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पम्पिंग सेट के जुगाड़ से पानी दे कर आग पर काबू किया. लेकिन तब तक आठ घर जल कर स्वाहा हो गए थे. पीड़ितों में राजेन्द्र मंडल, गुड्डू मंडल, मदन मंडल, छोटेलाल साह, हरिलाल साह, अवधेश साह, राजेश साह, चमकी लाल मंडल है.
आगलगी में एक मोटरसाइकिल, आवश्यक काजगात, 60 हजार की नगदी और घर मे रखा सभी प्रकार का सामान जल कर राख हो गया है. आग लगी समय चारो तरफ चीख पुकार मची हुई थी. लोगों के घर जल रहे थे और वे चीत्कार काट रहे थे. आगलगी के बाद सभी पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गए हैं.
मौके पर इस्माइलपुर के जिलापार्षद ने स्थिति का जलाया लेकर पीड़ित परिवारों को तत्काल खाने की व्यवास्था करने, समुचित मुआवजा देने और पुनः गृह निर्माण के तहत प्रधानमंत्रीन आवास योजना का लाभ देने की मांग की है. जिला पार्षद ने कहा कि इस आगलगी में आठ परिवारों के लगभग 50 लोग बेघर हो गए हैं.