भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल ने पुराने खंडहर पड़े बीएन कॉलेज का निरीक्षण किया। वही कुलपति ने बताया कि यहां पर डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन का भवन बनेगा जिसके लिए एकेडमिक काउंसिल और सिंडिकेट की बैठक में यह पारित हो गया है वही सीनेट में पास कराकर इसे राजभवन मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। इसको लेकर आज कुलपति के द्वारा खंडहर पड़े बीएन कॉलेज का निरीक्षण किया।
इस दौरान कुलपति के द्वारा यहां अतिक्रमण की गई जगहों का भी जायजा लिया और यहां के हालात को देखकर कुलपति काफी नाखुश दिखे। कुलपति ने बताया कि यहां पर असामाजिक तत्व भी इकट्ठा होते हैं और यहां पर शराब गांजा स्मैक आदि का सेवन भी किया जाता है। जिसको लेकर कुलपति ने रजिस्ट्रार और इंजीनियर को यहां पर चारों तरफ दीवार देकर घेराबंदी करने का निर्देश दिया है वही अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को 1 सप्ताह के अंदर जगह खाली करने का आदेश दिया है।