बिहार कृषि विश्वविद्यालय परिसर मे विश्व मातृ दिवस का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय की प्रथम महिला और मैडम कुलपति श्रमिती प्रतिमा सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया। विश्वविद्यालय की प्रथम महिला ने मातृदिवस पर सबको शुभकामनाए दी तथा कहा कि “मातृत्व की भावना ही संसार में उत्कृष्ठता का उद्गम है, मातृत्व का सम्मना और आभार व्यक्त करके ही हम अपने जीवन को सही मायने मे सफल बना सकते है।”
डा. किरण कुमारी, वैज्ञानिक कीट विभाग ने अपने भाषण में मातृदिवस की एतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृत्व का भाव सभी जीवों में व्याप्त है इसी भावना के चलते संसार की कड़ी आगे बढ़ रही है । श्रीमती अनीता कुमारी ने अपने समभाषण में मातृत्व की कविनाईयों एवं चुनौतियों का उल्लेख किया ।
कस्तूरबा विद्यालय से आये छात्रों ने मातृ दिवस पर अपने अभिव्यक्ति को कविता और भाषण द्वारा व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के छात्राओं ने भी स्वरचित कविता तथा अपने विचारों को व्यक्त किया।
कार्यक्रम में अन्य वैज्ञानिक डा. चन्दा कुशवाहा, डॉ शिरीन अख्तर, डा. धर्मशिला ठाकुर तथा विश्वविद्यालय के छात्राओं ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनीता कुमारी द्वारा किया गया।