बिहार सरकार के लाख कोशिश के बावजूद गंगा पार के इस्माइलपुर प्रखंड में छात्र सरकारी विद्यालयों में पढने जाने से कतराते हैं.इन दिनों प्रात:कालीन कक्षा का संचालन सरकारी विद्यालयों में किया जा रहा है.परन्तु इन विद्यालयों में नामांकित छात्र -छात्राएं अपने विद्यालय में जाने के बजाय निजी कोचिंग में पढने में अपनी भलाई समझते हैं.
जिस कारण सुबह नौ बजे के बाद ही सरकारी विद्यालयों में छात्रों की मामूली उपस्थिति देखी जाती है.इन विद्यालयों में पढने वाले छात्रों ने सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के सामने ही कहा कि ना तो विद्यालय समय पर खुलता है और ना ही पढ़ाई होती है.इसलिये रुपया खर्च कर निजी कोचिंग में मजबूरी में पढना पडता है.