


बिहपुर प्रखंड में करीब 21 घंटे से बिजली बाधित है। रविवार की रात करीब 11बजे आई तेज आंधी -तूफान के बाद से बिजली बाधित है.वहीं बिजली नही रहने से लोग भीषण गर्मी में बेहाल नजर आये।लोग दिनभर बिजली की जानकारी जुटाने में इधर- उधर मोबाइल लगाते रहे। लेकिन कहीं से कोई जानकारी नही मिल सकी.क्योंकि बिजली ग्रिड व कॉल सेंटर में का फोन स्विच आता रहा.प्रखंड के कई जगह पोल गिरी है।लोग भीषण गर्मी में बेहाल नजर आये.
