


नवगछिया के खरीक प्रखंड के ध्रुबगंज निवासी प्रभु प्रिंस को भाजपा युवा मोर्चा का दुबारा जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया है. मनोनयन की घोषणा भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने पत्र जारी कर किया है.प्रभु प्रिंस ने कहा कि पूर्व की तरह ही हमेशा पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी हित में कार्य करूँगा. विधायक ई0 कुमार शैलेंद्र,मुखिया पति मनीष कुमार, जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह,विनोद मंडल,बंटी यादव,अजय कुशवाहा, धर्मेंद्र शर्मा,मुकेश राणा,परशुराम साह,अजीत चौधरी आदि ने बधाई दी है.
