नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी अनाज व्यवसाई मो मुस्तफा ने भवानीपुर पुलिस में सोमवार को लखीसराय बड़हिया निवासी ट्रक ड्राइवर अमन रौशन पर 405 बोरा मक्का गायब करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया है. मो मुस्तफा ने लिखित शिकायत में बताया है कि महेशखूंट से एक एजेंट के माध्यम से भाड़ा पर एक ट्रक मांग किया.मेरे मांग पर एक ट्रक भेजा गया जिसका मालिक सह ड्राइवर लखीसराय बड़हिया निवासी अमन रौशन है.नौ मई की रात्रि दस बजे 405 बोरा मकई लोड करवाया.जिसका बाजार में कीमत चार लाख अनठावन हजार रूपया है.
मकई लोड ट्रक को फूड प्राइवेट लिमिटेड पटना सीटी के लिए रवाना किया.ट्रक को अगले दिन पटना पहुंचना था लेकिन दिन के ग्यारह बजे फोन करने पर ट्रक ड्राइवर का मोबाइल ऑफ बता रहा था. पटना सीटी से पता लगाने पर वहां से जवाब मिला कि आपकी गाड़ी अबतक नही पहुंची है. ड्राइवर से लगातार मोबाइल से संपर्क करने पर उनका मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. इसकी जानकारी कमीशन एजेंट को दिया तो पता लगाने का बात कहा. ट्रांसपोर्ट द्वारा खोजबीन करने पर भी गाड़ी नही मिली. व्यवसाई के पुत्र सद्दाम ने बताया कि इस वर्ष मार्च में भी इस तरह की घटना हो चूकी हैं. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है.