इस्माईलपुर-बिंद टोली के स्पर संख्या छह व ज्ञानी दास टोला में
नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर-बिंंद टोली व ज्ञानी दास टोला में गंगा नदी में इस वर्ष जल स्तर बढ़ने के बाद कटाव ना हो इसके लिए कटाव निरोधी कार्य के अलावे गंगा नदी के विपरीत अलग-अलग जगहों पर ढाई- ढाई सौ मीटर में मिट्टी कटिंग कार्य का प्रस्ताव नवगछिया बाढ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने भेजा है.
मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार के द्वारा कटाव निरोधी कार्य के निरीक्षण के बाद कार्यपालक अभियंता से मिट्टी कटिंग का प्रस्ताव का भेजने का निर्देश दिया था.गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद तटबंध पर दवाब ना हो .इससे बचने के लिए मिट्टी कटिंग करना आवश्यक है. सहायक अभियंता ई कृपाल चौधरी ने बताया कि 260 मीटर व 240 मीटर में इस्माईलपुर बिंद टोली के बीच वीर नगर गांव के समीप स्पर संख्या छह एन के विपरीत दो अलग-अलग जगहों पर.
मिट्टी कटिंग का कार्य किया जायेगा.इसके अलावे ज्ञानी दास टोला में 1000 मीटर से 15 सौ मीटर के बीच मिट्टी कटिंग का कार्य होगा. मालूम हो कि गंगा नदी के जल स्तर में वृद्धि के बाद झल्लू दास टोला में पिछले वर्ष सौ से अधिक घर गंगा नदी में विलीन हो चुका है. अतएव समय पर कटाव निरोधी कार्य के साथ मिट्टी कटिंग का कार्य नहीं होगा तो काफी स्थिति भयावह होगी.