


नवगछिया – रंगरा पुलिस ने मोटर वाहन एक्ट और एनिमल एक्ट मामले में पकरा पशु हाट से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी भागलपुर के बबरगंज हुसैनाबाद निवासी मो नाजिर है. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष चार नवंबर को पशु तस्करी का मामला सामने आया था. पुलिस की कार्रवाई के दौरान उस वक्त आरोपी भागने में सफल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है.
